लखीमपुर खीरी हिंसा: सुप्रीम कोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान, पीड़ितों से मिले राहुल और प्रियंका
Bharat varta desk:
लखीमपुर हिंसा के बाद उत्तर प्रदेश की राजनीति जहां पूरी तरह गरमा गई है वहीं दूसरी ओर बुधवार को उच्चतम न्यायालय ने हिंसा की घटना पर स्वत संज्ञान ले लिया है। कल मुख्य न्यायाधीश एनवी रामना की अध्यक्षता वाली खंडपीठ इस मामले की सुनवाई करेगी। चीफ जस्टिस ने घटना के संबंध में अखबार के कतरन और वीडियो आदि के आधार पर संज्ञान लिया है। लखीमपुर में हिंसा टाइटल वाली इस केस की सुनवाई कल सुप्रीम कोर्ट में होगी।
इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के लखीमपुर खीरी पहुंचने से उत्तर प्रदेश का राजनीतिक पारा और चढ़ गया है। राहुल और प्रियंका समेत पांच कांग्रेस नेताओं का शिष्टमंडल आज घटनास्थल पर गया था। इस बीच यह भी जानकारी आ रही है कि कल सपा नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी गांव में जाएंगे।