रोचक हुआ भागलपुर का चुनावी माहौल, लोजपा और एनडीए के बागी उम्मीदवार बिगाड़ सकते हैं खेल!
NewsNLive Desk : लोजपा उम्मीदवार के साथ साथ एनडीए के दो बागियों के खड़े हो जाने से भागलपुर विधानसभा चुनाव का नजारा बहुत ही रोचक हो गया है। लोजपा से डिप्टी मेयर राजेश वर्मा, एनडीए खेमे के दो बागी पूर्व मेयर दीपक कुमार भुवानिया और विजय कुमार साह की निर्दलीय उम्मीदवारी ने वहां के राजनीतिक समीकरण को उलझा दिया है। इससे भाजपा उम्मीदवार की संकट बढ़ गई है।
यहां कांग्रेस से विधायक अजीत शर्मा और भाजपा से रोहित पांडेय उम्मीदवार हैं। मगर लोजपा ने पूर्व डिप्टी मेयर वर्मा को भी खड़ा कर दिया है। वहीं जदयू के वैश्य प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व मेयर दीपक कुमार भुवानिया भी बागी हो निर्दलीय खड़े हो गए हैं। भाजपा से जुड़े विजय शाह ने भी निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। विजय शाह इसके पहले विधानसभा चुनाव में भी बागी उम्मीदवार के रूप में खड़े हुए थे। उन्हें 14,000 से अधिक वोट आए थे, इसके चलते भाजपा उम्मीदवार अर्जित शाश्वत की हार हो गई थी। एनडीए खेमे के रानी चौबे भी अब जन अधिकार पार्टी से मैदान में हैं। तीनों उम्मीदवार का आधार भाजपा का वोट बैंक है। लोजपा उम्मीदवार का भाजपा के अलावे महागठबंधन के वोटरों पर भी प्रभाव है। मुस्लिम समाज में भी राजेश वर्मा का असर बताया जा रहा है। ऐसे में भागलपुर का चुनाव परिणाम चौकाने वाला हो सकता है। हालांकि किसी भी उम्मीदवार ने अभी पर्चा नहीं भरा है।