योगेंद्र यादव समेत 9 किसान नेताओं पर एफआईआर, 200 हिरासत में
सेंट्रल डेस्क: गणतंत्र दिवस के मौके पर निकाली गई किसानों की ट्रैक्टर रैली में उपद्रव मचाए जाने के मामले में योगेंद्र यादव समेत 9 किसान नेताओं पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. करीब 200 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. इस घटना में सैकड़ों पुलिसवाले घायल हुए हैं. बसों, दुकानों और दर्जनों स्थानों पर तोड़फोड़ किया गया है. यही नहीं उपद्रवियों ने लाल किले पर चलकर कल झंडा भी फहरा दिया था.
इस घटना की न्यायिक जांच कराने की मांग को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में याचिका भी दायर की गई है. अधिवक्ता विशाल तिवारी ने याचिका दायर कर कहा है कि सुप्रीम कोर्ट के किसी रिटायर्ड जज के नेतृत्व में तीन जजों की कमेटी बनाकर इस मामले की जांच कराई जाए. तमाम पहलुओं की पड़ताल कर न्यायिक जांच आयोग समय सीमा के भीतर सुप्रीम कोर्ट को अपनी रिपोर्ट सौंपी ताकि इस संबंध में प्रभावकारी कार्रवाई हो सके.
यहां यह भी बता दें कि 26 जनवरी को रैली के दौरान हुई हिंसा के संबंध में अब तक कुल 22 एफ आई आर दर्ज किए जा चुके हैं.