युवा आवास,पटना में योग सत्र का हुआ आयोजन
पटना : 8वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर युवा आवास, फ्रेजर रोड, पटना में योग सत्र का आयोजन नेहरू युवा केंद्र पटना, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व केंद्रीय मंत्री व अध्यक्ष, जेल सुधार समिति, बिहार विधान परिषद डॉ. संजय पासवान एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक अरूण कुमार सिन्हा, बिहार की लोकप्रिय लोकगीत गायिका डॉ. नीतू कुमारी नवगीत, राज्य निदेशक नेहरू युवा केंद्र संगठन अंशुमन दास, राष्ट्रीय सेवा योजना क्षेत्रीय निदेशक पीयूष परांजपे, आलोक कुमार सिंह, बिपिन कुमार सिंह उपस्थित थे। डॉ. नीतू नवगीत ने नेहरू युवा केंद्र के बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आज योग दिवस के साथ-साथ विश्व संगीत दिवस भी है। प्राचीन काल से ही योग और संगीत का बेहद गहरा रिश्ता रहा है। जिस तरह से योग के माध्यम से असाध्य रोगों का उपचार होता है, ठीक उसी तरह संगीत के माध्यम से भी मानसिक उपचार होता है एवं अलौकिक ऊर्जा संचरित होती है।
डॉ. संजय पासवान ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि योग बहुत ही महत्वपूर्ण क्रिया है एवं काया को निरोग रखने में अत्यंत सहायक है।
राज्य निदेशक नेहरू युवा केंद्र ने कहा कि योग से जीवन में स्फूर्ति आती है एवं आज के समय में युवाओं को स्वस्थ रखने में बहुत ही महत्वपूर्ण है।
डॉ. नीतू नवगीत ने गंगा मैया पर आधारित गीत भी गाया। चलली गंगोत्री से गंगा मैया जग के करे उद्धार भितरा से घहरेलू गंगा मैया ऊपरा बहे हो धार। नीतू नवगीत ने योग एवं स्वच्छता को जोड़कर युवाओं से योग करने एवं पटना को स्वच्छ रखने का अनुरोध भी किया।
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का संबोधन सभी को सुनाया गया। तत्पश्चात योग प्रशिक्षक, काशी हिंदू विश्वविद्यालय रविन्द्र उपाध्याय द्वारा सभी को सामान्य योग अभ्यासक्रम अंतर्गत 45 मिनट का योग सत्र चलाया गया।
कार्यक्रम एवं मंच संचालन जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केंद्र पटना श्री पामिर सिंह के द्वारा किया गया।
प्रतिभागियों में नेहरू युवा केंद्र पटना, राष्ट्रीय सेवा योजना एवं एन सी सी व भारत स्काउट गाइड के युवा थे।
कार्यक्रम में उपस्थित थे प्रेम यूथ फाउंडेशन के संस्थापक श्री प्रेम कुमार, श्री पवन सौरभ, श्री संजय झा, डा सुनील तिवारी, श्री शिवजी राम, श्री मिश्रीलाल साह, श्री रणधीर, ब्रिजेश कुमार, भास्कर राजपूत, अनुरागिनी, निकी, अल्पना, अंकित गोस्वामी, अल्पना गोस्वामी, रवि प्रकाश, पंकज, विवेकानंद, बबलू कुमार, अखिल कुमार सहित अन्य राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक उपस्थित थे।