मुख्यमंत्री ने कहा, क्राइम कंट्रोल होगी प्राथमिकता
पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज पुलिस मुख्यालय में लॉ एंड ऑर्डर की समीक्षा बैठक की। आज की बैठक में मुख्यमंत्री ने सीआईडी और बीएमपी की समीक्षा की। बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि मैंने जब दिसम्बर में पुलिस मुख्यालय में समीक्षा बैठक करने आया था तो कहा थी कि हम आगे भी आते रहेंगे। सीआईडी की बहुत बड़ी जिम्मदारी होती है। सीआईडी को जो भी जरूरत होगी दिया जाएगा। सीआईडी को मैन पॉवर और पुलिस बल मुहैया कराया जाएगा। सभी संसाधन मुहैया कराये जाएंगे। जिला में जो पुुुलिस के अन्य विंग हैं उनके लिए भी पुलिस मुख्यालय के बगल में ही नया भवन बनाया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि क्राइम को कंट्रोल में रखना प्राथमिकता होगी। कोई भी अपराधी बचना नहीं चाहिए। लापरवाह पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई होगी।