नईदिल्ली: पिरामिड़ों का देश के नाम से पूरी दुनिया में विख्यात मिस्त्र में हजारों वर्ष पुरानी लकड़ी के कुछ ताबूत मिला है. पुरातत्वविदों को अभी हाल ही में राजधानी काहिरा के दक्षिणी इलाके के सक्कारा प्रांत में 27 लकड़ी के प्राचीन ताबूत मिले हैं. ये सभी लकड़ी के ताबूत बेहत ही खूबसूरती के साथ भिन्न-भिन्न रंगों से सजाए गए हैं. मिस्त्र में हजारों सालों की प्रचीन चीजें अक्सर मिलती रहती हैं. बता दें कि इससे पहले इस महीने की आरंभ में ही 13 ताबूत मिले थे. इसके अतिरिक्त एक प्राचीन कब्रिस्तान में 14 अन्य ताबूतों को पता लगाया गया था.
पुरातत्वविदों का बोलना है कि यह अपने तरह की अब तक सबसे बड़ी खोज है. ये सभी ताबूत लकड़ी के बने हैं. इन ताबूतों में कुछ डिजाइन बनाए गए हैं व बहुत ही ध्यान से भिन्न-भिन्न रंगों से खूबसूरती के साथ रंगा गया है. मालूम हो कि सक्कारा इलाके में पिछले 3 हजार वर्ष से शवों को दफनाया जाता रहा है. इस स्थान को UNESCO की विश्व विरासत सूची में शामिल किया गया है.
36 फीट गहरे कुएं से मिले ये ताबूत
मिस्र के पर्यटन व पुरावशेष मंत्रालय ने शनिवार को बयान जारी करते हुए बताया कि ताबूतों को देखने से पता चलता है कि एक बार दफनाने के बाद इन्हें फिर से कभी नहीं खोला गया . बयान के मुताबिक, ये सभी ताबूत 36 फीट गहरे एक कुएं के अंदर मिली है. इस स्थल पर खुदाई का कार्य चल रहा है, जो अभी भी जारी है. अब जानकार इन ताबूतों के बारे में अध्ययन कर जानकारी जुटा रहे हैं. बताया जा रहा है कि ये सभी ताबूत बहुत ही सुरक्षित हैं.
खूबसूरत पेंटिंग से सजाए गए ताबूत
खुदाई में मिले लकड़ी के इन ताबूतों को देखकर इनके खूबसूरत पेंटिंग का अंदाजा लगाया जा सकता है. पर्यटन व पुरावशेष मंत्री चिकित्सक खालेद अल-अनानी ने बताया कि इन ताबूतों के मिलने के बहुत ज्यादा समय बाद सरकार की ओर से ऐलान किया गया है. उन्होंने बोला कि वे खुद मौके पर पहुंच कर इसका मुआयना किया व फिर खुदाई के कार्य में लगे कर्मियों को शुक्रिया कहा.
Bharat varta Desk नेपाल में सुशीला कार्की के अंतरिम पीएम बनने के बाद शुक्रवार देर… Read More
Bharat varta Desk कर्नाटक के चित्रदुर्ग से कांग्रेस विधायक केसी. वीरेंद्र की मुश्किलें लगातार बढ़ती… Read More
Bharat varta Desk NDA के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने भारत के उपराष्ट्रपति चुनाव में बड़ी… Read More
Bharat varta Desk नेपाल में हिंसक प्रदर्शन के बीच राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने भी अपने… Read More
Bharat varta Desk नेपाल को प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने पद से इस्तीफा दे दिया… Read More
Bharat varta Desk उपराष्ट्रपति पद के लिए दिल्ली में वोटिंग जारी है। देश के गृह… Read More