मालवाहक जहाज डगमगाया,एक दर्जन ट्रक गंगा में समाए, 15 लोग लापता
Bharat varta desk:
झारखंड के साहिबगंज से कटिहार के मनिहारी जा रही मालवाहक जहाज पर लदे करीब एक दर्जन ट्रक गंगा में पलट गए हैं । इस हादसे में 15 से अधिक लोग लापता हो गए हैं। सभी ट्रकों पर उनके चालक और खलासी सवार थे। लापता लोगों की संख्या बढ़ भी सकती है।
घटना देर रात की है। साहिबगंज गंगा घाट से मालवाहक जहाज साहिबगंज के लिए चली थी। बताया जा रहा है कि मनिहारी घाट के नजदीक पहुंचने पर एक ट्रक के गंगा में पलट जाने से जहाज का संतुलन बिगड़ गया और करीब एक दर्जन तक गंगा में समा गए। मालवाहक जहाज को किसी तरह किनारे लाया गया। सभी ट्रकों पर स्टोन चिप्स लदे थे।
इस घटना के बाद बचाव का काम जारी है। लोगों का पता लगाने के लिए गोताखोर लगाए गए हैं। एनडीआरएफ की टीम से मदद मांगी गई है। साहिबगंज के उपायुक्त और एसपी ने स्टीमर से घटनास्थल पर जाकर जायजा लिया है। बताया जा रहा है कि प्रत्येक दिन साहिबगंज से मनिहारी की ओर पत्थर लदे ट्रक मालवाहक जहाज से ढोए जाते हैं। इसके पहले भी कई बार ओवरलोड और अन्य कारणों से यात्री जहाज और मालवाहक जहाज हादसे का शिकार हो चुके हैं। तीन दशक पहले इसी गंगा में यात्री जहाज के समा जाने से 200 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी।