ममता बनर्जी ने 51 महिला और 35 मुस्लिम उम्मीदवारों को दिया टिकट, कई हीरो , हीरोइन और पुलिस अफसर भी लड़ेंगे चुनाव
कोलकाता संवाददाता: पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सत्तारूढ़ टीएमसी ने शुक्रवार को 291 उम्मीदवारों की सूची जारी की है. राज्य में विधानसभा की कुल 294 सीटें हैं. राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि हम बाकी तीन सीटों पर अपने उम्मीदवार नहीं उतार रहे हैं. ये तीनों सीटें नॉर्थ बंगाल की हैं, जिस पर टीएमसी अपने उम्मीदवारों का एलान नहीं किया है. सीएम ममता खुद नंदीग्राम विधानसभा सीट से लड़ेंगी.
291 उम्मीदवारों में से टीएमसी ने 51 महिला उम्मीदवारों और 35 मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट दिया है.एससी (अनुसूचित जाति) वर्ग से 79 और एसटी (अनुसूचित जनजाति) वर्ग के 17 उम्मीदवारों को घोषित है.
तृणमूल कांग्रेस के सुप्रीमो ममता बनर्जी ने कहा कि “मैं 9 मार्च को नंदीग्राम जाऊंगी और 10 मार्च को हल्दिया में नामांकन दाखिल करूंगी.”
इसके साथ ही उन्होंने समर्थन देने के लिए आरजेडी नेता तेजस्वी यादव, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन और शिवसेना का धन्यवाद किया. बता दें कि पहले शिवसेना ने कहा था कि वो बंगाल में विधानसभा चुनाव लड़ेगी लेकिन बाद में उसने ममता बनर्जी को समर्थन देने का फैसला किया. इसके साथ ही तेजस्वी यादव ने भी कहा कि वो बंगाल में टीएमसी का समर्थन करेंगे.
कटा 27 विधायकों का टिकट, अमित मित्रा भी नहीं लड़ेंगे चुनाव
टीएमसी की लिस्ट में 27 मौजूदा विधायकों को जगह नहीं दी गई है. इसके बदले नए उम्मीदवारों को मैदान में उतारा गया है.इसके साथ ही पार्था चट्टोपाध्याय औऱ अमित मित्रा को भी टिकट नहीं दिया गया है. इन दोनों की उम्र 80 पार है और खराब सेहत के कारण अमित मित्रा ने इस बार बजट भी प्रस्तुत नहीं किया था. कोलकाता के पूर्व मेयर शोवन चटर्जी की अलग हो चुकीं पत्नी रत्ना चटर्जी को बेहला पूर्व से टिकट दिया गया है. शोवन चटर्जी भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो चुके हैं और रत्ना के साथ उनका पारिवारिक विवाद सुर्खियों में रहा था.
तीसरी बार शुक्रवार को जारी की सूची
गौरतलब है कि ममता बनर्जी ने उम्मीदवारों की सूची जारी करने के साथ ही प्रतिष्ठा का प्रश्न बन चुके विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंक दिया है. गौरतलब है कि ममता बनर्जी ने 2011 औऱ 2016 में भी शुक्रवार को ही उम्मीदवारों की सूची जारी की थी. इस बार प्रशांत किशोर और उनकी टीम की राय-शुमारी के साथ ही जमीनी स्तर पर साफ-सुथरी छवि वाले उम्मीदवारों को ही टिकट दिया गया है. इसके लिए बकायदा गहन सर्वेक्षण की भी मदद ली गई. इस बार ममता बनर्जी ने 27-28 सीट युवा चेहरों की दी हैं.
हाल ही में टीएमसी में शामिल हुए स्पोर्ट्समैन और फिल्मी हस्तियों को भी पार्टी ने टिकट दिया है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी खुद नंदीग्राम से ही चुनाव लड़ेंगी. भवानीपुर सीट पर ममता चुनाव नहीं लड़ेंगी. भवानीपुर से शोभनदेब चटर्जी को उम्मीदवार घोषित किया गया है. इसके अलावा क्रिकेटर मनोज तिवारी को हावड़ा के शिबपुर से टिकट दिया गया है. जबकि अभिनेत्री सायंतिका को बांकुरा से उम्मीदवार बनाया गया है
पश्चिम बंगाल में 8 चरणों में होगी वोटिंग
बता दें कि बंगाल में 294 सीटों के लिए आठ चरणों में वोटिंग होगी. 27 मार्च को पहले चरण के लिए मतदान होंगे. पहले चरण में 38 सीटों पर वोटिंग होगी. दूसरे चरण का मतदान 1 अप्रैल को होगा, इसके तहत 30 सीटों पर लोग वोट डालेंगे. तीसरे चरण की वोटिंग के लिए 6 अप्रैल का दिन तय किया गया है, जहां 31 सीटों पर लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. 10 अप्रैल को चौथे चरण में 44 सीटों पर वोटिंग होगी. पांचवें चरण का चुनाव 17 अप्रैल को होगा, जहां 45 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इसके अलावा 22 अप्रैल को छठे चरण में 41 सीटों, 26 अप्रैल को सातवें चरण के तहत 36 सीटों तो वहीं आखिरी और आठवें चरण में 35 सीटों पर वोटिंग होगी. नतीजे 2 मई निकलेंगे