‘भोंपू, गर्जन नहीं चलेगा.. जवाब कड़कदार मिलेगा’, नीरज ने तेजस्वी पर छोड़ी कविता की चिंगारी
पटना: 19 फरवरी से बिहार विधानमंडल का सत्र शुरू होने वाला है। 24 मार्च तक विधानमंडल तक सत्र चलेगा। प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी द्वारा सरकार पर यह आरोप लगाया जा रहा था कि विपक्ष के सवालों से बचने के लिए जानबूझकर विधानमंडल का सत्र सिर्फ 3 – 4 दिन का आयोजित किया जा रहा है। अब सत्र की घोषणा के बाद जदयू प्रवक्ता व पूर्व मंत्री नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव पर कड़ा प्रहार किया है।
जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा है कि 4 दिन नहीं अब 19 फरवरी से 24 मार्च तक का होगा सत्र। तेजस्वी यादव तैयार रखिएगा आदतन तख्ती। सत्र की गरिमा खातिर कुछ पढ़ लीजिएगा। समझ में न आए तो बेऊर और तिहाड़ से पूछ लीजिएगा।
नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव पर कविता के माध्यम से भी चिंगारी छोड़ते हुए प्रहार किया है। उन्होंने लिखा है:
“तेज सियासत का एक्सीडेंटल वेग
बना मचिया मैन की गले का घेघ
सत्रावधि पर बड़बोले बबुआ
बनते हो हंगामे के अगुआ
सपना होता कैसे पूरा
जब मन मस्तिष्क में भरा हो कूड़ा
भोंपू, गर्जन नही चलेगा
जवाब कड़कदार मिलेगा”