भारत ने पाकिस्तान को वर्ल्ड कप में आठवीं बार धूल चटाया

0

Bharat varta desk:

भारत ने वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को एक बार फिर से धुल चटाया है. इसी के साथ भारत ने वर्ल्ड कप के इतिहास में मेन इन ग्रीन को 8वीं बार हराया. भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जो सही साबित भी हुआ. पाकिस्तान ने भारत के सामने 192 रनों का लक्ष्य रखा, जिसे डीम इंडिया ने लगभग 20 ओवर बाकी रहते ही मैच जीत लिया
पाकिस्तान टीम की शुरुआत अच्छी रही, लेकिन कप्तान बाबर आजम और रिजवान के आउट होने के बाद पाकिस्तान के बाकी बचे बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों के सामने घुटने टेक दिए. बाबर ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 50 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 7 चौके लगाए. वहीं टीम के संकट मोचक मुहम्मद रिजवान ने 49 रनों का पारी खेली. रिजवान के आउट होने के बाद मेन इन ग्रीन ने लगातार विकेट खोए. भारतीय गेंदबाजों ने पाकिस्तानी टीम के एक-एक कर लगातार विकेट झटके, जिसके चलते पाकिस्तन ने लगभग 43 ओवर में सभी विकेट खोकर 191 रन बनाने में सफल हुए.

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने 2-2 विकेट लिए, जबकि स्पिनरों ने भी जबरदस्त गेंदबाजी की. कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा ने भी दो-दो विकेट झटके.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा शानदार बल्लेबाजी की. हालांकि वह अपने शतक से सिर्फ 14 रन दूर रह गए. वहीं श्रेयस अय्यर ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए जीताऊ पारी खेली.

About Post Author

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x