भाजपा ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की, अश्विनी चौबे के बेटे का कटा टिकट
NewsNLive Desk : भागलपुर विधानसभा सीट से केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे के बेटे अर्जित शाश्वत का टिकट भाजपा ने काट दिया है। रविवार को पार्टी के 46 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी हुई। जिसमें भागलपुर विधानसभा से पार्टी के जिला अध्यक्ष रोहित पांडेय को उम्मीदवार बनाया गया है। अर्जित पिछला विधानसभा चुनाव लड़े थे लेकिन करीब 9 हजार वोटों से हार गए थे। उनके खिलाफ भाजपा में बगावत करते हुए निर्दलीय उम्मीदवार दिया विजय शाह खड़े हो गए थे जिन्हें 14000 से अधिक वोट आए थे। इस बार रोहित पांडेय को उम्मीदवार बनाया गया है, वह प्रदेश भाजपा के संगठन महामंत्री नागेंद्र जी के अत्यंत नजदीकी रहे हैं। पीरपैंती से अमन पासवान की जगह ललन पासवान को उम्मीदवार बनाया है। अमन कुमार पासवान पिछला विधानसभा चुनाव हार गए थे। वहीं पटना के दीघा विधानसभा सीट से भाजपा के वरिष्ठ नेता रहे वर्तमान में त्रिपुरा के राज्यपाल गंगा प्रसाद के बेटे संजीव कुमार चौरसिया को दुबारा उम्मीदवार बनाया गया है। पटना जिले के मनेर विधानसभा सीट से पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता निखिल आनंद को उम्मीदवार बनाया गया है। निखिल आनंद टीवी पत्रकार रहे हैं। निखिल के दादाजी मनेर के प्रथम विधायक थे। भागलपुर के बिहपुर विधानसभा क्षेत्र में पूर्व विधायक कुमार इंजीनियर शैलेंद्र को फिर से मौका दिया गया है।