भागलपुर स्टेशन पर केंद्रीय रेल यात्री संघ द्वारा नववर्ष मिलन समारोह का आयोजन

0

भागलपुर: केंद्रीय रेलवे रेल यात्री संघ द्वारा रेल प्रशासन, आरपीएफ और जीआरपी के संयुक्त तत्वावधान में भागलपुर स्टेशन पर नववर्ष मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर रेल यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करने, स्टेशन परिसर को अपराध-मुक्त बनाने, सुविधाएं बढ़ाने और नशाखुरानी पर रोक लगाने का संकल्प लिया गया। केंद्रीय रेलवे रेल यात्री संघ के अध्यक्ष विष्णु खेतान की अध्यक्षता में आयोजित मिलन समारोह में रेल पुलिस और स्थानीय पुलिस को एक मंच पर लाकर बेहतर समन्वय के साथ अपराध नियंत्रण पर चर्चा हुई।

आरपीएफ इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह ने कहा कि अगले एक-दो महीने में स्टेशन का दक्षिणी गेट भी खुल जाएगा। इससे यात्रियों को सहूलियत होगी। दक्षिणी गेट के तरफ भी अपराध नियंत्रण के लिए रणनीति बनाने होंगे। इसके लिए जीआरपी को मोजाहिदपुर, तातारपुर और कोतवाली थाना से समन्वय बनाकर संदिग्धों पर कार्रवाई करनी होगी।

जीआरपी थानेदार अरविंद कुमार ने कहा कि मोजाहिदपुर के तरफ भी भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती होगी। इसके लिए एसआरपी से अतिरिक्त बल देने की मांग की गई है।

समारोह में 51 पौंड का समन्वय केक भी काटा गया। कार्यक्रम में एसीएम आरके मिश्रा, स्टेशन निदेशक स्वपन दास, स्टेशन अधीक्षक समर कुमार सिंह, सीवाईएम प्रमोद कुमार सिंह के अलावा केंद्रीय रेलवे रेल यात्री संघ के अध्यक्ष विष्णु खेतान, मनोज बुधिया मिथिलेश कुमार, राकेश जैन, संदीप झुनझुनवाला, दीपक खेतान, विनय खंडेलवाल, विकास बुधिया, डॉ सीताराम शर्मा, पवन काली, कालीचरण शर्मा, मोहम्मद मिनहाज आलम, सैयद इकबाल उर्फ रूमी, हरप्रीत सिंह, नीरज मिश्रा सभी उपस्थित थे।

About Post Author

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x