बीरभूम हिंसा की जांच करेगी सीबीआई, ममता सरकार को कोलकाता हाईकोर्ट का झटका
- बीरभूम के रामपुरहाट में हुई थी हिंसा
- हिंसा-आगजनी में 8 लोगों की मौत हो गई Bharat varta desk: बीरभूम हिंसा और आगजनी केस की अब सीबीआई जांच होगी कलकत्ता हाईकोर्ट ने सरकारी वकील के तमाम दलीलों को खारिज करते हुए अभी थोड़ी देर पहले यह फैसला सुनाया कि इस घटना की सीबीआई जांच करेगी। पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में रामपुरहाट में टीएमसी नेता की हत्या के बाद उग्र हुए समर्थकों ने कई घरों में आग लगा दी थी जिसमें 8 लोग जिंदा जल गए थे। इनमें 2 बच्चे और 3 महिलाएं शामिल थीं। इस घटना में अभी तक 20 लोग गिरफ्तार किए गए हैं। कोर्ट ने इस मामले में स्वत संज्ञान लिया था। कोर्ट ने सीबीआई को 7 दिनों के भीतर जांच की प्रगति रिपोर्ट देने को कहा है। उधर एक याचिका सुप्रीम कोर्ट में भी दर्ज की गई है जिसमें मांग की गई है कि सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस की अध्यक्षता में इस घटना की जांच कराई जाए।