बीपीएससी के परीक्षार्थियों की फजीहत, मचा सियासी घमासान, रेलवे स्टेशन और बस अड्डों पर ठिठुरते हुए रात काटी
आयोग की कार्यशैली पर उठे सवाल
पटना संवाददाता: रविवार को आयोजित बीपीएससी परीक्षा देने जाने वाले छात्रों को केंद्रों तक पहुंचने में भारी फजीहत झेलनी पड़ी. इसको लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है. सरकार और आयोग पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं. राज्य भर में लाखों छात्रों को रेलवे स्टेशनों और बस अड्डों पर खुले आसमान के नीचे ठिठुरते हुए शनिवार की रात काटनी पड़ी. छात्रों का कहना था कि उनके परीक्षा केंद्र 400-400 किलोमीटर दूर बनाए गए हैं. खगड़िया के छात्रों को औरंगाबाद, बक्सर के छात्रों को भागलपुर तो कटिहार के छात्रों को गया जाना पड़ा है. इन छात्रों को ट्रेनों और बसों का संकट भी झेलना पड़ा. पटना, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, गया, दरभंगा समेत कई स्टेशनों के प्लेटफार्म छात्रों से रात भर पटे रहे, ट्रेनों और बसों में जगह का भी अभाव रहा.
मालगाड़ी की सवारी और तेजस्वी का निशाना: इस बीच बक्सर में छात्रों के मालगाड़ी पर चढ़कर जाने का वीडियो वायरल हुआ तो राजद ने सरकार पर निशाना साधना शुरू कर दिया. तेजस्वी यादव ने ट्वीट करके बिहार सरकार को निर्दयी सरकार कह डाला है. उन्होंने लिखा कि सरकार को परीक्षार्थियों को केंद्र तक पहुंचाने की व्यवस्था की जानी चाहिए. आयोग से नाराजगीउधर छात्रों का कहना है कि बिहार राज्य लोक सेवा आयोग की अदूरदर्शिता और गलत नीति के कारण उन्हें परेशानी झेलनी पड़ रही है. इतना दूर दूर सेंटर नहीं होना चाहिए था. एक जिले का सेंटर दूसरे बगल वाले जिले में किया जाना चाहिए था. छात्रों का कहना है कि इतनी परेशानी और जद्दोजहद के उपरांत केंद्र पर पहुंचने के बाद हम परीक्षा देने की स्थिति में नहीं रह गए हैं.