बीपीएससी की परीक्षा जीत ली मगर जीवन का जंग हार गए अविनाश
पटना, भारत वार्ता संवाददाता: बीपीएससी की मुख्य परीक्षा का रिजल्ट आया तो अविनाश का नाम सफल होने वाले उम्मीदवारों में शामिल था मगर विडंबना यह कि रिजल्ट आने के 6 दिन पहले ही उनकी मौत हो गई थी। मौत का कारण कोरोना के बाद हुई समस्याएं थी। अफसर बनने की परीक्षा में उनके सफल होने की खबर जैसे ही परिजनों को मिली सारा घर फूट-फूट कर रोने लगा।
अविनाश मूल रूप से भोजपुर जिले के पीरो अनुमंड के बैसाडीह गांव के रहने वाले विजय शंकर उपाध्याय के बेटे थे। वे बीटेक इंजीनियर थे मगर उन्होंने नौकरी नहीं की थी और प्रशासनिक अधिकारी बनना चाहते थे। उन्होंने इसके लिए
बीपीएससी मेंस परीक्षा में सफलता हासिल कर ली लेकिन जिंदगी की इम्तिहान में कोरोना से हार गए. रिजल्ट आने के पहले 24 जून को उनकी मौत हो गई थी।