बिहार में 23 से 27 सितंबर के बीच भारी बारिश की संभावना, प्रशासन ने कसी कमर
पटना। मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार बिहार में एक बार फिर भारी बारिश हो सकती हैं। जानकारी के मुताबिक पटना सहित दक्षिण बिहार के अधिकांश जिलों में 23 से 27 सितंबर को भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं कुछ जिलों में आज से ही बारिश होना शुरू हो गया हैं।
मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए कहा है की बंगाल की खाड़ी से चलने वाली निम्न हवा के दबाव की वजह से बिहार के कुछ जिलों में बारिश होगी। इससे लोगों को गर्मी और उमस से भी छुटकारा मिलेगा।
खबर के मुताबिक यदि चक्रवाती हवा, निम्न हवा के दबाव के साथ ही ट्रफ रेखा गुजरती है, तो 60 से 70 एमएम बारिश होने की संभावना है। पटना सहित दक्षिण बिहार के 21 जिलों में तेज हवाएं भी चल सकती हैं।
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है की बिहार में इस बार बारिश अच्छी हुई हैं। मानसून सत्र में अभी 10 दिन शेष बचे हैं। जिसमे और भी बारिश हो सकती हैं। इसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी किया हैं।
बारिश हुआ बाढ़ से निपटने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है।