बिहार में 12 अप्रैल तक शैक्षणिक संस्थान बंद करने का फैसला
पटना: कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक के बाद सरकार ने 4 अप्रैल से 12 अप्रैल तक सभी स्कूल कॉलेज बंद करने का फैसला किया है। सभी सार्वजनिक समारोह में सीमित संख्या में लोगो के शामिल होने का निर्देश दिया गया है।
बता दें कि बिहार में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। समस्तीपुर के राजेन्द्र कृषि विश्वविद्यालय में 60 से अधिक छात्र संक्रमित पाए गए हैं।