बिहार में मंत्री और अफसरों के खिलाफ सोशल मीडिया पर लिखने वालों पर कसा शिकंजा, होगी कार्रवाई
पटना संवाददाता: सोशल मीडिया पर मंत्रियों, अधिकारियों और कर्मचारियों या किसी अन्य व्यक्ति के खिलाफ अनाप-शनाप लिखने पर अपराध अनुसंधान विभाग कार्रवाई करेगा. अमर्यादित और तथ्यहीन पोस्ट लिखने वालों के खिलाफ सरकार ने शिकंजा कसने की तैयारी की है. ऐसा करने वालों के खिलाफ प्रतिष्ठा हनन या छवि धूमिल करने के आरोप में आईटी एक्ट तहत केस कर कार्रवाई की जाएगी. इस संबंध में विशेष आर्थिक अपराध इकाई के अपर महानिदेशक नैयर हसनैन खान ने सभी विभागों के प्रधान सचिव, सचिवों और जिलाधिकारियों को पत्र लिखा है. ऐसा करने वालों के खिलाफ शिकायत करने को कहा गया है. उन्होंने कहा है कि अधिकारी खुद के बारे में या अपने अधीनस्थों के बारे में आपत्तिजनक पोस्ट की शिकायत कर सकते हैं. ऐसे पोस्ट साइबर क्राइम की श्रेणी में आएंगे. ऐसे पोस्ट जिनसे व्यक्ति या संस्थान की प्रतिष्ठा का हनन होता है और छवि धूमिल होती है -करवाई के दायरे में आएंगे. बताया जा रहा है कि विधानसभा चुनाव और चुनाव के बाद सोशल मीडिया पर अमर्यादित टिप्पणी के बारे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी नाराजगी जाहिर कर चुके हैं. सरकार के कई मंत्रियों और अधिकारियों के खिलाफ काफी दिनों से लोग सोशल मीडिया पर लिखते रहे हैं. इन सब को लेकर इस तरह का आदेश निकाला गया है.