बिहार में फिर तेजी से बढ़ने लगा कोरोना, कोविड प्रोटोकॉल का करें पालन
पटना : बिहार की राजधानी पटना में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। मंगलवार को बिहार में कोरोना के 16 नए मरीज मील हैं, जिसमें 10 मरीज पटना में मिले हैं। बिहार में अभी कोरोना के कुल 91 मरीज हैं, जिसमें सिर्फ पटना में 71 मरीज हैं।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर चिंता जाहिर करते हुए लोगों से मास्क पहनने की अपील की है। पटना में जिला प्रशासन द्वारा मास्क चेकिंग के लिए धावा दल का गठन किया गया है।
एक्सपर्ट का यह भी कहना है कि संक्रमण बढ़ने का जो संकेत मिल रहे हैं, उसके लिए जरूरी है कि लोग कोविड नियमों का पालन करें और बचाव पर हर संभव ध्यान दें।