बिहार में कोरोना से 3 मरीजों की मौत, कोरोना के बढ़ते मामले बढ़ा रहे सरकार की टेंशन
पटना : बिहार में तीन कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत ने स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ा दी हैं। तीनों संक्रमित मरीजों का इलाज पटना एम्स में चल रहा था। मरने वालों में सुपौल की महिला रंभा देवी जिसकी उम्र 60 साल थी, मुजफ्फरपुर के राजेश कुमार साह 30 और एक नवनिहाल अहद जिसकी उम्र मात्र 3 महीने की थी, मौत हो गई।
वहीं, बिहार में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 460 नए मामले सामने आए हैं। पटना जिले में सब से ज्यादा एक्टिव मरीज हैं। पटना में एक्टिव मरीजों की संख्या 202 है। राज्य में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 2640 है। कोरोना मरीजों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढा रही है।