बिहार चुनाव : महागठबंधन में हुआ सीटों का हुआ ऐलान, पढ़िए किसको मिली कितनी सीटें
पटना। कई दिनों से चल रहे खींचतान के बाद राजद ने अपने महागठबंधन के पुराने सहयोगियों के साथ सीट बंटवारे पर सहमति बनाने के बाद सीटों का ऐलान कर दिया। आज राजद नेता तेजस्वी यादव ने सीट बंटवारे की प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ऐलान कर दिया। उन्होंने बताया कि बिहार चुनाव में राजद 144 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। कांग्रेस को 70 सीटें और साथ ही वाल्मीकिनगर लोकसभा सीट उपचुनाव में उम्मीदवार उतारेगी। वामदलों को कुल 29 सीटें दी गई। जिसमें सीपीएम को 4 सीटें, सीपीआई को 6, सीपीआई माले को 19 सीटें दी गई हैं। हेमंत सोरेन की जेएमएम और वीआईपी को आरजेडी अपने कोटे से सीट देगी।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में महागठबंधन के सभी दलों के नेता उपस्थित थे।