बिहार के 41वें राज्यपाल बनें राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर
पटना, भारत वार्ता संवाददाता : राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर ने बिहार के नये राज्यपाल के रूप में शपथ ले ली ही है.राजभवन के राजेन्द्र मंडपम् में पटना हाईकोर्ट के कार्यकारी मुख्य न्यायधीश चक्रधारी सिंह उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी है.
इस अवसर पर सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, विपक्ष के नेता समेत कई मंत्री और अन्य गणमान्य मौजूद रहे.
इससे पहले पटना एयरपोर्ट पहुंचने पर राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर का स्वागत सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम तेजस्वी, वित्त मंत्री विजय चौधरी, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार समेत कई अन्य मंत्री एवं विधानसभा अध्यक्ष ने की थी.