बिहार के 2 IPS अधिकारी सस्पेंड
पटना : बिहार के दो आईपीएस अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया है। पूर्णिया के एसपी दयाशंकर और गया के तत्कालीन एसएसपी आदित्य कुमार को सस्पेंड किया ज्यस हस। सरकार ने कार्रवाई की अधिसूचना जारी कर दी है।
डीजीपी से जालसाजी के मामले में शामिल गया के एसएसपी रह चुके आदित्य कुमार को सरकार ने सस्पेंड किया है। आदित्य कुमार के मित्र अभिषेक अग्रवाल ने फर्जी चीफ जस्टिस बन आदित्य कुमार के पक्ष में पैरवी किया बता। वहीं, पिछले दिनों आय से अधिक संपत्ति के मामले में पूर्णिया के एसपी दयाशंकर के ठिकानों पर छापेमारी हुई थी। इस मामले में अब एसपी दयाशंकर के ऊपर गाज गिर गई है और सरकार ने उन्हें भी सस्पेंड कर दिया है।