बिहार के बच्चों के प्रोजेक्ट को 50 लाख का ईनाम
Bharat varta desk
बिहार के बच्चों ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। किलकारी बाल भवन पटना के बच्चों को आर्सेनिक फिल्टर प्रोजेक्ट को देशभर में प्रथम पुरस्कार मिला है। इन बच्चों को 50 लाख का इनाम दिया गया। इसका आयोजन सैंमसंग कंपनी की ओर से किया जा रहा था। कंपनी ने देशभर के विज्ञान प्रोजेक्ट को लेकर एक प्रतियोगिता करवाई थी। इसमें देशभर से आठ प्रोजेक्ट का चयन किया गया था। इसमें किलकारी के बच्चों के आर्सेनिक प्रोजेक्ट को देशभर में बेस्ट प्रोजेक्ट का स्थान मिला है। इसके लिए इन्हें 50 लाख की राशि का चेक दिया गया है।
शनिवार को इस प्रतियोगिता में किलकारी की तीन बच्चों की टीम शामिल हुई थी। इसमें अर्पित, शांभवी और अभिजीत कुमार शामिल थे। इन बच्चों के इस आर्सेनिक फिल्टर को कई पेंटेंट मिल चुके हैं। छात्र अर्पित ने बताया कि अब तक इस फिल्टर को पांच पेंटेंट मिले हैं। इसमें एक भारत सरकार से और एक इंटरनेशनल पेटेंट शामिल है। वहीं तीन पेटेंट भारत सरकार से इसके डिजाइन को मिला हुआ है। किलकारी की कार्यक्रम अधिकारी अनिता कुमारी ने बताया कि यह आर्सेनिक फिल्टर को बच्चों ने खुद तैयार किया है।