बिहार कांग्रेस के प्रभारी पद से मुक्त होना चाहते हैं शक्ति सिंह गोहिल, कहा- तबीयत नहीं दे रही साथ
News N Live Desk: चुनावी हार के बाद बिहार कांग्रेस में हाहाकार मचा हुआ है। महागठबंधन के बाकी घटक दल बिहार में खराब प्रदर्शन को लेकर कहीं ना कहीं कांग्रेस को ही दोषी मानते हैं। उधर, कांग्रेस के अंदर भी बिहार में हार के बाद सियासी उठापटक जारी है। इस बीच बिहार कांग्रेस प्रभारी और सांसद शक्ति सिंह गोहिल ने आलाकमान को अपने इस्तीफे की पेशकश की है। उन्होंने एक ट्वीट के जरिए बताया कि वह अपने स्वास्थ्य कारणों के कारण बिहार के प्रभार से मुक्त होना चाहते हैं। उन्होंने ट्वीट किया कि निजी कारणों से मैंने कांग्रेस आलाकमान से गुजारिश की है कि मुझे हल्की जिम्मेवारी दी जाए और बिहार के प्रभाव से मुक्त किया जाए।
मूल रूप से गुजरात से ताल्लुक रखने वाले शक्ति सिंह गोहिल ने पिछले ढ़ाई वर्षों से बिहार में कांग्रेस का प्रभार संभाल रखा है। चुनाव को देखते हुए 2018 में आलाकमान ने उन्हें बिहार का प्रभारी बनाया था। गोहिल से आलाकमान को इस बात की उम्मीद थी कि वह बिहार में पार्टी को मजबूत बनाएंगे और चुनावों में नतीजे लाएंगे। हालांकि ऐसा हुआ नहीं। इसके अलावा यह माना जा रहा है कि शक्ति सिंह गोहिल पर इस्तीफे का भी दबाव होगा क्योंकि महागठबंधन का हिस्सा होने के बावजूद भी कांग्रेस अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई।