बिहार -अभी कक्षा 1 से 8 तक की पढ़ाई नहीं होगी शुरू
पटना संवादाता: अभी बिहार में कक्षा 1 से 8 तक की पढ़ाई शुरू नहीं होगी. ऐसा राज्य सरकार ने फैसला किया है .
25 जनवरी को मुख्य सचिव दीपक कुमार की अध्यक्षता में क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक के बाद यह जानकारी दी गई है कि अभी प्राइमरी व मिडिल स्कूल नहीं खोले जाएंगे.
यहां यह बता दें कि जब दसवीं से लेकर इंटर और कॉलेजों में पढ़ाई शुरू हुई तो यह कहा गया था कि 25 जनवरी को यह तय किया जाएगा कि नीचे की स्कूलों में पढ़ाई शुरू करनी है कुछ दिन पहले शिक्षा विभाग की ओर से कहा गया था कि 27 जनवरी से नीचे की कक्षाओं को शुरू करने की तैयारी चल रही है लेकिन क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की समीक्षा बैठक में यह पाया गया कि अभी ठंड बहुत अधिक है. कोरोना संक्रमण को देखते हुए भी छोटे बच्चों की कक्षा में पढ़ाई की तारीख बढ़ाने का निर्णय लिया गया. 10वीं और 12वीं के स्कूलों में कक्षाएं चल रही हैं. कुछ स्कूल में बच्चों के कोरोना संक्रमण की भी बात आई है. फिलहाल यह तय किया गया है कि ठंड कम होने के बाद क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में पढ़ाई शुरू करने के संबंध फैसला लिया जाएगा.
सूबे के स्कूल खोलने को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है. दरअसल, बिहार में जिलों के स्कूल स्कूल अभी नहीं खोले जायेंगे. पहले कक्षा 1 से 8वीं तक के स्कूल खोलने की खबर थी लेकिन अब उस पर विराम लग गया है. 1 से 8वीं तक की कक्षाएं अभी नहीं खोली जायेंगी. इस मामले में मुख्य सचिव ने बच्चों के स्कूल खुले जाने पर कहा कि, ठंड अभी कम नहीं हुई है और जब ठंड कम होगी तब क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की मीटिंग में बच्चों की स्कूल खुले जाने पर कोई फैसला लिया जाएगा.