प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों को सीएम नीतीश ने समझाया-जनता की सेवा करो, सम्मान मिलेगा
पटना, भारत वार्ता संवाददाता-2020 बैच के आईएएस प्रशिक्षु अधिकारियों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनसेवा को अपनी नौकरी का ध्येय बनाने को कहा है, ऐसे अधिकारियों को जनता का भरपूर सम्मान मिलेगा। सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों ने शिष्टाचार मुलाकात की। इनमें चंद्रिमा श्री, अभिषेक पलासिया, श्रीकांत कुंडालिक खांडेकर, अनुपमा सिंह, प्रदीप सिंह, श्रेष्ठ अनुपम एवं कुमार निशांत विवेक थे। इस दौरान मुख्यमंत्री को अपनी ट्रेनिंग के दौरान जिले में किए गए कार्यों के संबंध में सभी ने अनुभव साझा किया। मुख्यमंत्री ने नसीहत देते हुए कहा कि जहां भी पोस्टिंग हो वहां के शिक्षा, स्वास्थ्य समेत चहुमुखी विकास के लिए काम करना चाहिए जिससे कि जनता को सुविधा मिले। सीएम ने बताया कि वर्ष 2005 से उन्हें बिहार में काम करने का मौका मिला है और तब से वे जनता की सेवा में लगे हैं। हर क्षेत्र में बिहार आगे बढ़ा है। आईएएस अधिकारी भी अपने काम से बिहार को आगे बढ़ाने का काम करें।
. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रशिक्षु अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोगों ने अपने अनुभव साझा किए यह सुनकर अच्छा लगा. किसी भी नीति को क्रियान्वित करने में आईएएस अधिकारियों की भूमिका काफी महत्वपूर्ण है.