प्रधानमंत्री ने भाजपा की राष्ट्रीय बैठक में पांच राज्यों के चुनाव प्लान पर किया महामंथन
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एनडीएमसी कनवेंशन सेंटर में रविवार को आयोजित भाजपा के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित किया. इस मौके पर
असम, पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु सहित पांच राज्यों में होने वाले चुनाव तैयारियों पर महामंथन किया गया. खासतौर से बंगाल चुनाव को खत्म करने की रणनीति पर विचार किया गया. पांचों राज्यों में सरकार बनाने के बाद से लेकर उसके आगे के प्लान पर चर्चा की गई. इसके साथ कानूनों के पक्ष में देश की जनभावना को कैसे एकजुट किया जाए. विपक्षियों के विरोध कैसे सफलतापूर्वक मुकाबला किया जाए, इस पर संगठन के दिग्गजों के साथ प्रधानमंत्री ने रायशुमारी की. बैठक को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आत्मनिर्भर भारत योजना को जन जन तक पहुंचाने अपील संगठन के साथ रणनीतिकारों ने की. बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद थे . भाजपा के सभी राष्ट्रीय पदाधिकारी, प्रदेशों के अध्यक्ष, राज्यों के प्रभारी व सह-प्रभारी तथा राज्यों के संगठन मंत्री भी इसमें शामिल हुए.
इस मौके पर कोरोना संक्रमण से मरे लोगों को श्रद्धांजलि दी गई. इस बैठक का दीप प्रज्वलित कर प्रधानमंत्री ने उद्घाटन किया.