पूर्व सिविल सर्जन समेत पूरा परिवार कोरोना संक्रमित
भारत वार्ता संवाददाता: झारखंड में भी कोरोना लगातार पांव पसार रहा है. एक पूर्व सिविल सर्जन और उनका पूरा परिवार भी संक्रमण की जद में आ गया है. रातू किला के पश्चिम दिशा में स्थित लीची बगान में रहने वाले रांची के पूर्व सेवानिवृत्त सिविल सर्जन वाईके सिन्हा व उनके परिवार के 12 लोगों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद हड़कंप मच गया है.
वाईके सिन्हा का परिवार सीएचसी रातू में कोविड जांच के लिए सैंपल दिया था. जांच के बाद सभी का रिपोर्ट पॉजिटिव आ गया. क्षेत्र में एक ही घर के एक दर्जन लोगो के पॉजिटिव आने से अडोस-पडोस में रहने वाले लोगो में भय का माहौल है. सीएचसी प्रभारी डॉ सुजीत कुमार कश्यप ने बताया कि कोरोना का संक्रमण. तेजी से फैल रहा है लेकिन लोग उसे हल्के में ले रहे है. बाजार, चौक-चौराहो में लोग बिना मास्क के बेफिक्र निकलते हैं. इससे लगता है कि आने वाले दिनों में स्थिति और अधिक भयावह हो सकती है.