पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने अमित शाह व आरएसएस की तारीफ क्यों की…….
Bharat varta desk: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह की चार साल पहले हुई नर्मदा यात्रा पर लिखी गई पुस्तक का भोपाल में विमोचन हुआ जिसमें कांग्रेस नेता ने देश के गृह मंत्री और अपने धुर विरोधी अमित शाह व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तारीफ की।
उन्होंने विमोचन समारोह में अपने यात्रा के अनुभव को साझा करते हुए बताया कि जब उनका काफिला गुजरात पहुंचा था तो वहां चुनाव हो रहे थे। हम सब लगभग दस बजे रात गुजरात में एक स्थान पर पहुंचे। वन क्षेत्र से आगे जाने का कोई रास्ता नहीं था और रात में ठहरने की भी कोई सुविधा वहां नहीं थी। तभी वहां एक वन अधिकारी आया और आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि उसने मुझे बताया कि अमित शाह जी ने उसे हमारे साथ पूरा सहयोग करने का निर्देश दिया था। जबकि गुजरात में उस वक्त चुनाव चल रहे थे और मैं उनका (शाह) सबसे बड़ा आलोचक था लेकिन उन्होंने सुनिश्चित किया कि हमारी यात्रा के दौरान हमें कोई समस्या नहीं होनी चाहिए। वन अधिकारी ने पहाड़ों से हमारे लिए रास्ता बनाया और हम सभी के लिए भोजन की व्यवस्था भी की। नर्मदा के पथिक नामक इस किताब का विमोचन कार्यक्रम भोपाल के विधानसभा सभागार में हुआ। इस पुस्तक में दिग्विजय सिंह, उनकी पत्नी अमृता राय और उनके सहयात्रियों के अनुभवों का लेखा जोखा संकलित है। इस पुस्तक में नर्मदा की महिमा से लेकर इसकी बदहाली तक का वर्णन है। साथ ही नर्मदा के किनारे रहने वाले लोगों की दर्द भी बयां की गई है। विमोचन समारोह में दिग्विजय सिंह ने यात्रा के दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं से मिले सहयोग के अनुभव को भी साझा किया।