पूर्व मंत्री एनोस एक्का की 150 करोड़ की संपत्ति जब्त ,ईडी ने की कार्रवाई
रांची संवाददाता: ईडी ने गुरुवार को सिमडेगा में पूर्व मंत्री एनोस एक्का की करीब 150 करोड़ की चल अचल संपत्तियों को जब्त किया है. इन संपत्तियों में एक प्लाट व एक आवास हैं.ईडी ने मनी लांड्रिंग एक्ट के तहत यह कार्रवाई की है.एक्का वर्तमान में बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में बंद हैं.
उन्हें मनी लांड्रिंग एक्ट के तहत ईडी की विशेष अदालत ने 23 अप्रैल 2014 को 7 साल की सजा व ₹20000000 का जुर्माना लगाया था.
ईडी ने अब तक पूर्व मंत्री की करीब 150 कारों की चल अचल संपत्ति को जब्त कर लिया है .इसमें रांची के हिनू में आलीशान आवास, सरकुलर रोड के हरिओम टावर स्थित फ्लैट, वर्द्धमान कंपाउंड में फ्लैट, चुटिया के सिरमटोली में जमीन, सिलीगुड़ी में करोड़ों की जमीन, वाहन व हथियार आदि शामिल हैं. एक्का मधु कोड़ा के मुख्यमंत्री काल में मंत्री हुआ करते थे.