पान को जानो, पान पहचानो कार्यक्रम, तेजस्वी ने केंद्र पर निशाना साधा
Bharat Varta Desk: अखिल भारतीय पान महासंघ की ओर से पटना के बापू सभागार में पान को जानो, पान पहचानो कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर राज्य के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने रेल हादसे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि दिल्ली में बैठे लोग लोकतंत्र को खत्म करना चाहते हैं। जहां भाजपा हार जाती है वहां वह लोग सीबीआई और ईडी को भेजते हैं। मणिपुर हिंसा के लिए तेजस्वी ने केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया। बिहार कांग्रेस के प्रभारी भक्त चरण दास ने भी मोदी सरकार और जमकर हमला बोला।
कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार के हाथों देश सुरक्षित नहीं है। वहीं, एआईसीसी के पूर्व सदस्य और प्रदेश युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ललन कुमार यादव ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश गलत रास्ते पर जा रहा है। बाहरी और आंतरिक ताकतें देश को कमजोर कर रही हैं। धर्म के नाम पर देश को बांटने की साजिश हो रही है। सम्मेलन के आयोजक कांग्रेस नेता आई. पी. गुप्ता ने पान समाज को एकजुट होने का आह्वान किया।