पटना सिविल कोर्ट के ट्रांसफार्मर में लगी आग, एक अधिवक्ता की मौत, कई घायल
पटना, भारत वार्ता संवाददाता
बिहार की राजधानी पटना में बड़ी घटना हुई है, जहां सिविल कोर्ट में ट्रांसफार्मर ब्लास्ट कर गया है. मिली जानकारी के अनुसार पटना सिविल में बुधवार को एक ट्रांसफार्मर ब्लास्ट करने आग लगी. इस घटना में कई लोग झुलस गए हैं. वहीं एक अधिवक्ता देवेंद्र कुमार की मौत हो गयी है. दो लोग झुलस गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अशोक राजपथ स्थित पटना सिविल में बुधवार दोपहर अचानक एक ट्रांसफार्मर ब्लास्ट कर गया. बताया जा रहा है कि ट्रांसफार्मर अचानक ब्लास्ट कर गया. वहीं इस घटना के बाद सिविल कोर्ट में अफरातफरी का माहौल बन गया. नाराज अधिवक्ता एक जगह जमा होकर पटना के जिलाधिकारी को बुलाने की मांग कर रहे हैं. पुलिस लगातार सबको समझाने में लगी है.