पटना जंक्शन फिर बना सबसे कमाऊ स्टेशन
Bharat varta desk: पूर्व मध्य रेल यानी हाजीपुर जोन में सबसे कमाऊ स्टेशन पटना जंक्शन है। पिछली बार भी पटना जंक्शन ही रेलवे को राजस्व देने के मामले में सबसे अव्वल रहा था। दूसरे स्थान पर फिर से दानापुर, तीसरे पर मुजफ्फरपुर, चौथे पर दीनदयाल उपाध्याय (मुगलसराय) और पांचवें पर दरभंगा जंक्शन है।
राजेंद्रनगर टर्मिनल स्टेशन का कमाई के मामले में नवा रैंक आया है। हाजीपुर जोन की ओर से कमाई के मामले में स्टेशनों की सूची जारी की गई है। कोसी का सबसे प्रमुख सहरसा रेलवे स्टेशन 13 नंबर पर और अनुग्रह नारायण रेलवे स्टेशन सबसे अंतिम 30 नंबर पर है।