पटना एयरपोर्ट पर सोने की बिस्कुट के साथ पकड़ाया छात्र
Bharat varta desk:
कस्टम विभाग पटना एयरपोर्ट से विदेशी सोने की बिस्कुट के साथ एक छात्र को गिरफ्तार कर लिया। छात्र का नाम अहमद अब्दुल हग है जिसके पास से कुल 583.60 ग्राम सोने का बिस्किट जब्त किया है, जिसकी कीमत 28 लाख 18 हजार 784 रुपये आंकी गई है। छात्र मूल रूप से चेन्नई के रघुनाथपुर का रहने वाला बताया जा रहा है। वह किसी को बेंगलुरु बिस्कुट पहुंचाने जा रहा था। इसके पहले भी वह कई खेफ बिस्कुट तस्करों के पास पहुंचा चुका है। वैसे वह प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करता है मगर पैसे के लिए तस्करी के धंधे में शामिल है। उसका नेटवर्क अंतरराष्ट्रीय तस्करों से जुड़ा हुआ है। मामले के बारे में जो जानकारी मिली उसके मुताबिक यह बिस्कुट दुबई से भेजी गई है। तस्कर सरगना मैं वहां से दिल्ली आई अंतरराष्ट्रीय विमान की सीट में सोने की बिस्किट छिपा दी थी। दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचने के बाद यह जहाज राष्ट्रीय फ्लाइट में बदल जाती है। दिल्ली से उस फ्लाइट पर कैरियर अहमद अब्दुल हग पटना के लिए सवार हुआ। रास्ते में उसने फ्लाइट की सीट पर सोने की बिस्कुट निकालकर अपने शरीर के भीतरी हिस्से में छिपा दिया। उसने शरीर के दस अलग-अलग हिस्सों में बिस्कुट को रखा था। पटना से बेंगलुरु जाने की योजना थी। छात्र को गिरफ्तार कर आज जेल भेजने की तैयारी चल रही है। उससे कस्टम और पुलिस के अधिकारी सोना तस्करी के नेटवर्क के बारे में जानकारी खंगाल रहे हैं।