पटना : इंजीनियर के घर छापेमारी में मिले इतने नोट कि गिनने के लिए मशीन मंगवानी पड़ी
पटना : शनिवार को निगरानी विभाग की टीम ने राजधानी पटना में एक बड़े धनकुबेर एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के ठिकानों पर छापेमारी की। टीम ने सिर्फ 4 घण्टे की छापेमारी में इंजीनियर के घर से 60 लाख रुपए बरामद किए। छापेमारी में इतने नोट मिले कि गिनने के लिए निगरानी विभाग को मशीन मंगवानी पड़ी। ग्रामीण कार्य विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर अजय कुमार सिंह के पटना के पटना के राजीवनगर इलाके में इंद्रपुरी स्थित चार मंजिले घर पर सुबह से छापेमारी जारी है।
छापेमारी के दौरान करीब 1 करोड़ रुपये पोस्ट ऑफिस में निवेश करने के कागजात मिले हैं। लाखों रुपये के ज्वेलरी, सोने-चांदी के बर्तन, कई जमीन के डीड कागजात और कई पासबुक बरामद हुए हैं।
एग्जीक्यूटिव इंजीनियर अजय कुमार सिंह ग्रामीण कार्य विभाग में लंबे समय से मसौढ़ी में पदस्थापित हैं। इनपर ठकदारों के साथ मिलकर सरकारी योजनाओं में घपला करने का आरोप निगरानी विभाग को लगातार मिल रहा था।