पंचायत चुनाव: ईवीएम के साथ-साथ बैलेट पेपर से भी गिरेंगे वोट, 10 चरणों में होंगे चुनाव
Bharat varta desk:
बिहार में पंचायत चुनाव ईवीएम के साथ-साथ बैलेट पेपर से भी कराने की तैयारी है। मिली जानकारी के अनुसार निर्वाचन आयोग ने लिया है कि 6 में से 4 पदों के लिए चुनाव ईवीएम से कराए जाएंगे जबकि 2 पदों पर बैलेट पेपर से वोट गिराए जाएंगे जिला परिषद, मुखिया, वार्ड सदस्य और पंचायत समिति के लिए ईवीएम से मतदान होगा जबकि पंच और सरपंच का मतदान बैलेट पेपर से करवाने की तैयारी की जा रही है।
यहां बता दें कि अक्टूबर-नवंबर तक बिहार में पंचायत चुनाव संभावित है। इसके लिए तैयारी शुरू हो गई है। 10 चरणों में चुनाव संपन्न कराने की योजना बनाई जा रही है। शनिवार को चुनाव आयोग ने बिहार के सभी जिलाधिकारियों से फीडबैक लिया है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई बैठक में आयोग में सभी डीएम को चुनाव तैयारी करने का निर्देश दिया है। उसके बाद से सभी जिलों में इस पर काम शुरू हो गया है। चुनाव आयोग ने कहा है कि अक्टूबर-नवंबर तक पंचायत चुनाव कराए जा सकते हैं।
.