नेत्रहीन मां के बच्चे को ट्रेन से बचाने वाले रेलवे कर्मचारी पर हर कोई फिदा, इनामों की बारिश
भारत वार्ता सेंट्रल डेस्क: सेंट्रल रेलवे मुंबई डिवीजन में बतौर Pointsman काम करने वाले मयूर शेलके ने एक नेत्रहीन माँ के बच्चे को ट्रेन की चपेट में आने से बचा कर पूरे देश को अपना प्रशंसक बना लिया है. उसकी बहादुरी की हर कोई तारीफ कर रहा है. एक बच्चे को ट्रेन की चपेट में आने से बचाने वाला उनका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब प्रशंसा बटोर रहा है. मयूर शेलके ने अपनी परवाह किए बगैर एक छोटे से बच्चे को बचाने के लिए अपनी जान की बाजी लगा दी. रेल मंत्री ने ट्वीट कर रेल कर्मचारी कि साहस की तारीफ की है. रेलवे उसे 50 हज़ार इनाम देगा. उसके बहादुरी भरे कारनामे का अब देश के जाने-माने कारोबारी आनंद महिंद्रा और जावा मोटरसाइकिल्स के डायरेक्टर अनुपम थरेजा ने भी प्रशंसा की. हैक्लासिक लीजेंड्स के हेड अनुपम थरेजा ने ऐलान किया कि वो Jawa Heroes initiative के तहत शेलके को नई Jawa मोटरसाइकिल भेंट करेंगे और कई संस्थाओं और लोगों ने रेल कर्मचारी को तोहफा देने की घोषणा की है.