नीतीश कुमार बोले – बंद नहीं होंगे स्कूल – कॉलेज, कोरोना की हालत अभी वैसी नहीं
पटना ,भारत वार्ता संवाददाता
15 अप्रैल तक स्कूलों के बंद होने की अफवाहों के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को यह स्पष्ट किया कि अभी स्कूल और कॉलेज बंद नहीं होंगे क्योंकि कोरोना की स्थिति वैसी नहीं हुई है.आज मुख्यमंत्री आवास में उन्होंने कोरोना को लेकर एक हाई लेवल मीटिंग की . वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उन्होंने सभी जिलों के डीएम, सिविल सर्जन और दूसरे उच्च अधिकारियों से बात की . उन्होंने कहा कि अभी स्कूल खुले रहेंगे और बच्चों की पढ़ाई जारी रहेगी.. स्कूलों में सुरक्षा के सभी मानकों का पालन किया जाए.
बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के कुछ राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं.होली के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों से बिहार आने वाले लोगों पर नजर रखी जाए .स्टेशनों, बस अड्डों एवं एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों की कोरोना जांच सुनिश्चित करें. कम से कम 70 प्रतिशत आरटीपीसीआर जांच हो और रिपोर्ट 24 घंटे में मिले. मुख्यमंत्री ने टीकाकरण के काम में तेजी लाने का भी निर्देश दिया . पदाधिकारी काम करें केवल निर्देश देने का काम नहीं करें.
बैठक में शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह, अपर मुख्य सचिव, शिक्षा संजय कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, प्रधान सचिव स्वास्थ्य प्रत्यय अमृत, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार समेत कई आला अधिकारी मौजूद थे.