तेजस्वी यादव के खिलाफ आईएमए ने मोर्चा खोला, अधीक्षक के निलंबन का विरोध
पटना, भारत वार्ता संवाददाता: बिहार के डिप्टी सीएम व स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव द्वारा नालंदा मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल के प्रभारी अधीक्षक विनोद कुमार सिंह को निलंबित किए जाने के खिलाफ इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के बिहार चैप्टर ने मोर्चा खोल दिया है। आज शाम पटना में हुई बैठक में एसोसिएशन की ओर से कहा गया कि बिना नोटिस जारी किए अधीक्षक को निलंबित किया जाना गैर कानूनी है। मुख्यमंत्री को इसमें हस्तक्षेप करना चाहिए। एसोसिएशन के नेताओं ने कहा कि डॉक्टर सिंह शिशु रोग विभाग के प्राध्यापक और विभागाध्यक्ष भी हैं। अध्यक्ष डॉ डीएस सिंह और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ सच्चिदानंद ने कहा कि डॉक्टर विनोद एक कुशल डॉक्टर और सक्षम प्रशासक हैं। उनका निलंबन गलत ढंग से किया गया है। यदि निलंबन समाप्त नहीं हुआ तो वे कोर्ट जाएंगे।
तेजस्वी यादव ने गुरुवार रात नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल का औचक निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान डेंगू मरीजों के इलाज एवं व्यवस्था को लेकर सामने आई कमियों के बाद स्वास्थ्य विभाग ने ये बड़ा फैसला लिया।