तेजस्वी ने कहा- जनता का फैसला महागठबंधन के पक्ष में, चुनाव आयोग का नतीजा एनडीए के पक्ष
पटना। बिहार में महागठबंधन को हार का सामना करना पड़ा है, जिसके बाद अब मंथन का दौर चल रहा है। गुरुवार को पटना में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर महागठबंधन के सभी घटक दलों नेताओं और विधायकों का जमावड़ा लगा। महागठबंधन की बैठक में तेजस्वी यादव को गठबंधन का नेता चुना गया है।
बैठक के बाद तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि जनता का फैसला महागठबंधन के पक्ष में है, वहीं चुनाव आयोग का नतीजा एनडीए के पक्ष में गया है। 2015 में भी हमारे पक्ष में फैसला आया था, लेकिन बीजेपी चोर दरवाजे से सरकार में आ गई थी। हमने चुनाव में गरीबी, मजदूर, शिक्षा, विकास का मसला उठाया। तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार चोर दरवाजे से सत्ता हथियाना चाहते हैं।
तेजस्वी यादव ने कहा कि चुनाव नतीजों से ठीक पहले आरा में रात के अंधेरे में गाड़ी में पोस्टल बैलेट ले जाए गए। चुनाव आयोग के नियम के मुताबिक, पोस्टल बैलेट की गिनती पहले होनी चाहिए लेकिन इस बार पोस्टल बैलेट की गिनती को बाद में किया गया। तेजस्वी यादव ने दावा किया कि बिहार में महागठबंधन को अधिक वोट मिला, लेकिन सीटें एनडीए को अधिक मिली हैं। कई सीटों पर पोस्टल वोटों को रद्द कर दिया गया है।
महागठबंधन की बैठक में तेजस्वी यादव ने दावा किया है कि सरकार महागठबंधन की ही बनेगी, सभी विधायकों को पूरे महीने पटना में रहने को भी कहा गया है।