झारखंड में पहले चरण में एक लाख लोगों को कोरोना का टीका: स्वास्थ्य मंत्री
रांची संवादाता: झारखण्ड में प्रथम चरण में एक लाख लोगों का कोरोना का टीकाकरण किया जाएगा.इसमें इसमें 50 साल से अधिक आयु वर्ग के बुजुर्गों के अलावा ऐसे लोगों का टीकाकरण किया जायेगा,जो गंभीर बीमारी से ग्रसित है.जैसे लीवर,हार्ट,किडनी,सुगर जैसी बीमारी से जूझ रहे लोगों का पहले टीकाकरण किया जाएगा.
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बताया कि कोरोना योद्धाओं को टीकाकरण में पहले प्राथमिकता दी जायेगी.
मंत्री ने बताया कि टीकाकरण चार फेज में किया जाएगा.इस संबंध में सभी जिले के डीसी को निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि झारखण्ड में कोरोना का 90 फीसदी मरीजों की रिकवरी हो गई है और मात्र 1500 मरीज वर्तमान में इलाजरत हैं,उसे भी जल्द से जल्द ठीक कर लिया जाएगा.
मंत्री ने कहा कि नया रीजनल वैक्सीन स्टोर स्थापित किया जा रहा है. 30 नए कोल्ड चेन पॉइंट्स चिन्हित किए गए हैं. केंद्र सरकार से 148 आईएलआर यानी आइस लाइंड रेफ्रिजरेटर और 57 डीप फ्रीजर भी मिलने वाला है. राज्य स्तर पर कोल्ड चेन मैनेजमेंट की ट्रेनिंग भी हो चुकी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से मिल रहे दिशा निर्देशों के आधार पर तैयारियां की जा रही हैं. टीकाकरण शुरू होने पर ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच बनाने के लिए एनजीओ और प्राइवेट सेक्टर की भी मदद ली जाएगी.