झारखंड में थानेदार गई तो दरोगा ने कर ली आत्महत्या,पटना में ‘बिगड़ैल’ थानेदार ने शिकायतकर्ता को कहा- अपने बाप को बुलाओ
Bharat varta desk:
कोरोना के संकट काल में माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। चारों तरफ लोग तनाव में देखे जा रहे हैं। इसके चलते कई अकल्पनीय घटनाएं हो रही हैं। आज झारखंड के एक थाने में जहां थाना प्रभारी ने थानेदारी जाने के बाद आत्महत्या कर ली वहीं दूसरी ओर पटना सचिवालय थाना के थानाध्यक्ष ने शिकायत करने गई एक महिला के साथ ऐसा अभद्र व्यवहार किया जिसका वीडियो वायरल हो रहा है और सभी लोग इसकी निंदा कर रहे हैं। यह थाना प्रभारी पहले भी अपने कई अशोभनीय व्यवहारों के कारण चर्चा में रहा है।
पलामू में थाना प्रभारी ने जान दी
झारखंड के पलामू जिला के नावा बाजार थाना के पूर्व थाना प्रभारी लालजी यादव ने सोमवार की रात थाना परिसर स्थित अपने आवास में आत्महत्या कर ली है। बताया जाता है कि चार दिन पहले लालजी यादव को निलंबित करते हुए नावा बाजार थाना प्रभारी पद से हटाया गया था। निलंबित होने के बाद वह रांची के बुढ़मू थाने में मालखाना का प्रभार देने गए थे । वहां से वापस लौटने के बाद उन्होंने आत्महत्या कर ली। मिली जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी पर डीटीओ के साथ अभद्र व्यवहार करने और वरीय अधिकारियों के साथ अनुशासनहीनता करने के कई आरोप लगे थे।
सचिवालय थानाध्यक्ष की करतूत
राजधानी पटना के सचिवालय थाने में मोबाइल चोरी का एफआईआर दर्ज कराने गई महिला के साथ थानाध्यक्ष सी पी गुप्ता ने दुर्व्यवहार किया।
सचिवालय के गेट नंबर 2 के पास उस महिला का मोबाइल बदमाशों ने छीन लिया था। इसकी शिकायत देने के बाद महिला थाने में रिसीविंग देने को कह रही थी। इस पर थाना प्रभारी उखड़ गए। उन्होंने उस महिला को हवालात में बंद करने की धमकी दे डाली और कहने लगे कि अपने बाप को बुलाओ। वीडियो में थाना प्रभारी भारी तनाव में देखे जा रहे हैं।