जहरीली शराब से मौत ने खोली शराबबंदी की पोल, अफसर सस्पेंड
मुजफ्फरपुर संवादाता,कटरा प्रखंड के दरगाह में 5 लोगों की कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से हुई मौत ने एक बार फिर बिहार में शराबबंदी की हकीकत की पोल खोल दी है. हालांकि अभी जिला प्रशासन का कहना है कि सिविल सर्जन से मामले की गहन जांच कराई जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कुछ स्पष्ट तौर पर कहा जा सकेगा मगर प्रारंभिक जांच के बाद इस मामले में थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया गया है.
दरगाह चौक मुसहरी टोला के रामचंद्र माझी एवं उनकी पत्नी मंजू देवी तथा अजय माझी, विनोद माझी के अलावे सोनम कुमारी की भी मौत की बात कही जा रही है.जहरीली शराब से मौत के बाद गांव में गम का माहौल है. कई लोगों ने डर से गांव छोड़ दिया है. 5 लोगों की मौत 2 दिनों के दौरान हुई है. गुरुवार की शाम को एसपी जयंत कांत ने गांव जााकर मामले की जांच की और शराब की दुकान उपाधियों को गिरफ्तार करवाया . उसके बाद उन्होंने कटरा के थानाध्यक्ष को निलंबित कर इंस्पेक्टर का ट्रांसफर कर दिया है.