जस्टिस बीआर सारंगी बने झारखंड हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस, इन HC को भी मिले नए चीफ जस्टिस
नई दिल्ली : झारखंड हाई कोर्ट को नया चीफ जस्टिस मिल गया है। जस्टिस बीआर सारंगी को झारखंड हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस नियुक्त किया गया है। सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम ने केंद्र सरकार को उनके नाम की संस्तुति भेज दी है।
झारखंड हाई कोर्ट के अलावा अन्य तीन हाई कोर्ट में भी चीफ जस्टिस की नियुक्ति हुई है। जस्टिस मनिन्द्र मोहन श्रीवास्तव को राजस्थान हाई कोर्ट का चीफ जस्टिस बनाया गया है। न्यायमूर्ति विजय बिश्नोई को गुवाहाटी हाई कोर्ट का चीफ जस्टिस बनाया गया है। वहीं, न्यायमूर्ति शील नागू को पंजाब और हरियाणा हाई कोरी का चीफ जस्टिस नियुक्त किया गया है। अरुण भंसाली इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस बने।