गुजरात में पीएम के नजदीकी नेता से मिले चिराग पासवान, अटकल तेज
Bharat Varta desk: बिहार से लेकर दिल्ली तक पार्टी में जारी भारी उठापटक के बीच लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद चिराग पासवान सोमवार को अचानक गुजरात पहुंच गए . सूत्रों के अनुसार पासवान ने अहमदाबाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी एक भाजपा नेता से मुलाकात की है। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री के उस भरोसेमंद नेता के जरिए चिराग पासवान ने प्रधानमंत्री को साधने की कोशिश की है। उनसे अनुरोध किया है कि प्रधानमंत्री उनका समर्थन करें। पार्टी को टूट से बचाएं। मंत्रिमंडल में उनकी भागीदारी हो। उस नेता का कितना भरोसा मिला, चिराग पासवान ने यह स्पष्ट नहीं किया है। अलबत्ता लोजपा की ओर से इस बात का खंडन किया गया कि चिराग पासवान ने किसी भाजपा नेता से मिलकर मदद की गुहार लगाई है। मगर दूसरी तरफ गुजरात से लेकर दिल्ली और पटना तक भाजपा नेता से चिराग के मिलने की चर्चा राजनीतिक गलियारे में तेजी से फैल रही है। यह भी कहा जा रहा है कि चिराग के साथ बिहार का एक बड़ा वोट बैंक है। ऐसे में भाजपा नहीं चाहेगी कि वे राजद के साथ जाएं। इस बीच राजद नेता तेजस्वी यादव चिराग को अपनी ओर खींचने के लिए लगातार कोशिश कर रहे हैं।