
नए उद्योग लगाने के लिए पीएमईजीपी कार्यक्रम के तहत मिलेगी सहायता
मैन्युफैक्चरिंग यूनिट के लिए 50 लाख और सर्विस सेक्टर के लिए 20 लाख रुपए की मदद
गया, भारत वार्ता संवाददाता : शहर के गांधी मैदान में लगाए गए खादी मेला में नए उद्यमियों को सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देने के लिए जिला उद्योग केंद्र द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम तथा प्रधानमंत्री सुक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्योग उन्नयन योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक वीरेंद्र सिंह ने खादी मेला के मुख्य मंच पर आयोजित कार्यक्रम में कहा कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत बैंकों द्वारा मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने के लिए 50 लाख रुपए तक की मदद दी जाती है जबकि सर्विस सेक्टर की इकाई के लिए 20 लाख रुपए तक की वित्तीय सहायता का प्रावधान है। 10 लाख रुपए तक के ऋण के लिए किसी प्रकार के कॉलेटरल सिक्योरिटी की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में लगाई जाने वाली यूनिट के लिए इस योजना के तहत सब्सिडी का प्रावधान किया गया है। अलग-अलग क्षेत्रों के लिए सब्सिडी की दर अलग-अलग है जो अधिकतम 35% तक है। उन्होंने कहा कि खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग द्वारा केंद्रीय स्तर पर यह कार्यक्रम चलाया जाता है और जिला उद्योग केंद्र के माध्यम से लाभुकों के प्रतिवेदन को बैंकों के पास भेजा जाता है। विभिन्न प्रस्तावों की जांच बैंकों द्वारा की जाती है और उनके द्वारा ही ऋण की स्वीकृति होती है जिसके बाद सब्सिडी का लाभ उद्यमियों को दिया जाता है। कार्यक्रम के दौरान जिला खादी ग्रामोद्योग पदाधिकारी सुरेंद्र शर्मा, उद्योग विस्तार पदाधिकारी अनिल कुमार, उद्योग विस्तार पदाधिकारी दिलीप कुमार मंडल और बेनेडिक्ट तिग्गा मौजूद रहे।
खादी मेला में सैकड़ों लोग आए और उन्होंने बिहार के विभिन्न जिलों के खादी कपड़ों को देखा। मधुबनी की खादी और भागलपुर का सिल्क लोगों को ज्यादा पसंद आया। ग्रामीण महिलाओं द्वारा बनाये गये अचार की भी खूब मांग रही। गांधी मैदान गया में उद्योग मेला 31 दिसंबर तक चलने वाला है। बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी दिलीप कुमार ने बताया कि खादी मेला के मंच पर खादी क्विज, बिहार स्टार्टअप नीति, खादी के कपड़े की बुनाई की प्रक्रिया आदि पर भी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जो न सिर्फ रोचक होगा बल्कि ज्ञानवर्धक भी होगा।
Bharat varta Desk 4 दिनों तक चलने वाले छठ महापर्व उगते सूर्य को अर्घ्य देने… Read More
Bharat varta Desk दुनियाभर में छठ का महापर्व मनाया जा रहा है। खरना के साथ… Read More
Bharat varta Desk जस्टिस सूर्यकांत, CJI गवई के बाद सुप्रीम कोर्ट के दूसरे सबसे सीनियर… Read More
Bharat varta Desk आज चार दिवसीय छठ महापर्व का दूसरा दिन खरना है. शाम के… Read More
पटना / नई दिल्ली : लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के अवसर पर इस… Read More
Bharat varta desk एड गुरु पद्मश्री पीयूष पांडे का गुरुवार को निधन हो गया। मीडिया… Read More