कोरोना की तीसरी लहर की तैयारी पर पीएम आज करेंगे हाई लेवल मीटिंग
Bharat varta desk: कोरोना महामारी की तीसरी लहर की संभावनाओं को लेकर केंद्र सरकार चिंतित है। इससे निपटने की तैयारी शुरू कर दी गई है। इसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 3:30 बजे हाई लेवल मीटिंग करने वाले हैं। इस मीटिंग में स्वास्थ्य मंत्री, स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी, नीति आयोग और दूसरे संबंधित विभागों के प्रमुख अधिकारी शामिल होंगे। पिछले दिनों कैबिनेट के फेरबदल में स्वास्थ्य मंत्री बदले गए हैं। नए मंत्रियों को काम समझने में समय लग सकता है। इसलिए खास तौर से स्वास्थ्य मंत्रालय के लिए तीसरी लहर की तैयारी एक चुनौती है। प्रधानमंत्री आज तैयारियों के बारे में आला अफसरों से रिपोर्ट लेंगे। इसके साथ स्वास्थ्य सुविधाओं को और मजबूत बनाने के उपायों पर मंथन किया जाएगा।