किसान संगठनों के भारत बंद का बिहार का भी मिला साथ, पटना से लेकर हर जिले में प्रदर्शन
Bharat varta desk:
केंद्र सरकार के बनाए तीन नए कृषि कानूनों के विरोध में आज सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक देश के 40 से ज्यादा किसान संगठनों ने भारत बंद का ऐलान किया है। किसानों की तरफ से आज सभी सरकारी और निजी दफ्तरों, संस्थानों, बाजारों, दुकानों और उद्योगों को बंद रखने की अपील की गई है।
बिहार और झारखंड जैसे राज्यों में भी कई पार्टियों ने सोमवार को बंद आंदोलन का समर्थन किया। भारत बंद का असर बिहार की राजधानी पटना से लेकर कई जिलों में देखने को मिला। किसानों के समर्थन में सीपीआई, आरजेडी ,कांग्रेस, भाकपा माले और जाप समेत कई पार्टियां बिहार में समर्थन में उतरी हैं। पटना जंक्शन, डाकबंगला चौराहा, अशोक राजपथ समेत कई इलाकों में कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन चल रहा है। वहीं गांधी सेतु भी जाम कर दिया गया है। पटना जंक्शन पर भारत बंद को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। कई ट्रेनों को बाधित करने का प्रयास किया गया। हाजीपुर में बंद के कारण पटना से मुजफ्फरपुर और आगे सड़क यातायात काफी बाधित की गई। मुजफ्फरपुर, भागलपुर, गया समेत राज्य के सभी जिलों में विपक्षी दलों के साथ-साथ ट्रेड यूनियन की ओर से प्रदर्शन किया जा रहा है। कई स्कूल, कॉलेज, बैंक, सड़क यातायात, टेंपो और रिक्शे बाधित किए गए हैं। महात्मा गांधी सेतु को भी जाम करके प्रदर्शन किया जा रहा है।