उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने दिया इस्तीफा, नए सीएम के चार उम्मीदवार
Bharat Varta Desk: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने संवैधानिक कारणों का हवाला देते हुए अपना इस्तीफा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को सौंपा है। उन्होंने लिखा है कि जनप्रतिनिधि क़ानून की धारा 151 A के तहत अब उप चुनाव संभव नहीं है इसीलिए मैं मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देता हूं।
सीएम ने राज्यपाल से मिलने का समय मांगा है। कल भाजपा विधायक दल की बैठक हो सकती है। नए सीएम के तौर पर धन सिंह और सतपाल महाराज समेत चार नेताओं के नाम सामने आ रहे हैं। रेस में रीतू खंडूरी और पुष्कर धामी भी है।